मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रत्न इंस्टीट‍्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 10 को लगेगा मेगा जॉब फेयर

10:04 AM May 08, 2025 IST

पलवल, 7 मई (हप्र)
रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज पलवल में आने वाली 10 मई को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में देश की 60 बड़ी नामी कंपनियां भाग लेकर बेरोजगार युवाओं को कॉलेज कैंपस में ही नियुक्ति पत्र सौंपेंगी। यह जानकारी बुधवार को कॉलेज परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर ने दी। उनके साथ डायरेक्टर श्याम सुंदर कौशिक, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड पायल मदान व हैड आफ डिपार्टमेंट्स भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड पायल मदान ने बताया कि मेले का मुख्य मकसद यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है। इस रोजगार मेले के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं रखी गई है तथा कोई भी विद्यार्थी कहीं से भी आकर निशुल्क रोजगार मेला में भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए देश की लगभग 60 नामी कंपनियों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। कॉलेज परिसर में आकर छात्रों को सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इंटरव्यू लेकर चयनित छात्र-छात्राओं को मौके पर ही ज्वाइनिंग लैटर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 1500 बच्चे रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं और 3000 बच्चों के इस मेले में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। मदान ने कहा कि कॉलेज चेयरमैन यशवीर डागर का सपना है कि ग्रामीण आंचल से जुड़े छात्रों को भी अत्याधुनिक स्तर की शिक्षा प्रदान कर उन्हें कॉलेज से ही रोजगार प्रदान हो सके।

Advertisement

Advertisement