For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीजीआई में मेगा कैंप, 454 ने किया रक्तदान

08:06 AM Jan 06, 2024 IST
पीजीआई में मेगा कैंप  454 ने किया रक्तदान
चंडीगढ़ पीजीआई में शुक्रवार को रक्तदान करते पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. विवेक लाल। -ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 5 जनवरी (ट्रिन्यू)
पीजीआई कर्मचारी संघ (नॉन फैकल्टी) ने शुक्रवार को 5वें मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने किया।
शिविर में 454 ने रक्तदान किया। इनमें 67 दानकर्ता पहली बार आए थे, जिनमें 56 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल थीं। पीजीआई के निदेशक डॉ. विवेक लाल ने भी रक्तदान किया। महासचिव अश्वनी कुमार मुंजाल ने अपना 156वां और पीजीआई के लेखा अधिकारी संजीव कुमार ने 5वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ के तत्वावधान में और सहयोगी यूनियनों/एसोसिएशनों के समर्थन और सहयोग से आयोजि किया गया।
इनमें पीजीआई इंजीनियर्स एसोसिएशन, पीजीआई मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन (ग्रुप बी एंड सी), पीजीआई ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन, पीजीआई मेडिकल लेबोरेटरी अटेंडेंट एसोसिएशन, पीजीआई सिक्योरिटी गार्ड यूनियन और पीजीआई हॉस्पिटल अटेंडेंट एसोसिएशन, पीजीआई सफाई कर्मचारी यूनियन, पीजीआई एचए. कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन, पीजीआई सिक्योरिटी गार्ड कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन और पीजीआई एस.ए. कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने भी हिस्सा लिया।
इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन कौशल, डॉ. आर.आर. शर्मा, प्रोफेसर और प्रमुख, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, पंकज राय, उपनिदेशक, इंजी. नरिंदर मलिक, कार्यकारी अभियंता (सेवानिवृत्त) और अध्यक्ष परोपकारी निधि योजना, मुख्य सुरक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह, वरिष्ठ लेखा अधिकारी दलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement