एमएम कॉलेज में लगा मेगा रक्तदान शिविर
फतेहाबाद, 2 दिसंबर (हप्र)
एमएम एजुकेशन सोसायटी फतेहाबाद के पूर्व प्रधान स्व. देवराज बतरा की 5वीं पुण्यतिथि पर मनोहर मेमोरियल कॉलेज में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के साथ-साथ कॉलेज में स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गीता ज्ञानेश्वर डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज ‘भिक्षु’ तपोवन, हरिद्वार द्वारा किया गया। स्वामीजी ने स्व. देवराज बतरा द्वारा फतेहाबाद में शिक्षा रूपी प्रकाश फैलाने के लिए किए गए प्रयासों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में बतरा परिवार लोगों को शिक्षित करने के लिए जो कार्य कर रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।
बतरा परिवार से डॉ. यजुर राज बतरा व रिशी राज बतरा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर डॉ. सीएल महतानी, एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बतरा, प्रधान राजीव बतरा, उपप्रधान अशोक तनेजा, सचिव विनोद मेहता, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, वरिष्ठ सदस्य सुनील सचदेवा, एमएम एजुकेशन कॉलेज के उपप्रधान संजय बत्रा, रमिता बतरा, रोजी महतानी, रिचा बतरा, नगरपरिषद उपप्रधान सविता टुटेजा, पूर्व प्राचार्य डॉ. केके अरोड़ा, सुदर्शन मल्होत्रा, प्रो. आरके कौशिक सहित सभी मैनेजमेंट सदस्यों ने भी भाग लिया। शिविर में कॉलेज के स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के साथ-साथ अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने भी रक्तदान किया।
इसके अलावा कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य जांच कैम्प में चिकित्सा अधिकारी डॉ. यजुर राज बतरा, डॉ. चेतन वधवा, डॉ. पंकुश अरोड़ा, डॉ. नवीन खोखर, डॉ. शुभम महतानी, डॉ. वरूण अरोड़ा, डॉ. सुरभि महतानी, डॉ. रमनदीप कौर मान समेत कई डाक्टरों ने सेवाएं दी।