For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मानेसर नगर निगम में जनसुविधाओं को लेकर अधिकारियों से की बैठक

11:29 AM Apr 30, 2024 IST
मानेसर नगर निगम में जनसुविधाओं को लेकर अधिकारियों से की बैठक
गुरुग्राम में सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रिंसिपल एडवाइजर डीएस ढेसी नगर निगम मानेसर के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 29 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रिंसिपल एडवाइजर डीएस ढेसी ने सोमवार को नगर निगम मानेसर के कार्यालय में पहुंचकर निगम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने नगर निगम की ओर से निगम क्षेत्र में दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। नगर निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर गहन मंत्रणा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए।
ढेसी ने नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग से निगम के वार्षिक बजट और खर्च के बारे में जानकारी ली। आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की आय का मुख्य स्त्रोत प्राॅपर्टी टैक्स है। टैक्स से प्राप्त होने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा नगर निगम विकास कार्यों पर खर्च कर रहा है।
मानेसर नगर निगम में 31 गांव हैं, जिनमें पीने योग्य पानी, सड़क, सीवर, सफाई और स्ट्रीट लाइट का काम चल रहा है। लोगों की मांग के अनुरूप गांवों में सरकारी भवन जैसे- पीएचसी, कम्युनिटी सेंटर, चौपाल, स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट आदि बनवाए जा रहे हैं। आयुक्त ने बताया कि मानेसर नगर निगम के गांवों में पानी की सप्लाई ट्यूबवैल के माध्यम से की जा रही है। जीएमडीए से जल्द ही पर्याप्त पानी मिलने की संभावना है। जीएमडीए से पानी मिलने के बाद ट्यूबवेल पर निर्भरता कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मानेसर नगर निगम में एचएसआईआईडीसी, हूडा, जीएमडीए आदि कई विभाग अपने-अपने अधीन क्षेत्रों में विकास के काम करवा रहे हैं। आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र में सफाई और स्ट्रीट लाइट आदि का कार्य नगर निगम की ओर से करवाया जा रहा है। ढेसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 और द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ लगती सोसाइटियों में नगर निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
बैठक में उनके साथ नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त विजय नेहरा, एसई विजय ढाका, एक्सईएन तुषार यादव, नवीन धनखड़, एसडीओ विपिन बूरा,अकाउंट्स आॅफिसर प्रवीन सैनी और टैक्स सुपरिंटेंडेंट उदय कुमार मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×