For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम से मिल सफाई कर्मियों के वेतन का कराया समाधान : विधायक

07:59 AM Jun 13, 2025 IST
सीएम से मिल सफाई कर्मियों के वेतन का कराया समाधान   विधायक
Advertisement

बहादुरगढ़, 12 जून (निस)
पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को आज वेतन देने की अनुमति हो जायेगी। यह बात विधायक राजेश जून ने बृहस्पतिवार को नगर परिषद में हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उन्हें जानकारी देते हुए कही। हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि आप लोगों ने मुझसे मेरे कार्यालय पर मुलाकात कर वेतन संबंधी समस्या का समाधान करने की मांग की थी और मैने कल ही बेरी हलके में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आप लोगों की वेतन से संबंधित समस्या को मुख्यमंत्री के सामने रखा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तुरंत मौके पर ही अधिकारियों को वेतन संबंधी समस्या का समाधान करने के आदेश दे दिए। हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने विधायक राजेश जून का आभार जताते हुए कहा कि उनके खाते में वेतन आते ही वे पूरे शहर में सफाई का कार्य शुरू कर देंगे और 2 दिनों के अंदर सारा कूड़ा उठाने के साथ-साथ पहले की तरह शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल कर देंगे।

Advertisement

खाते में आज पहुंच जाएगा वेतन : चेयरपर्सन

नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों के बकाया वेतन की समस्या का समाधान हो गया है और आज ही उनके बैंक खाते में उनका बकाया वेतन पहुंच जाएगा। खाते में वेतन आते ही सभी सफाई कर्मचारी सफाई करने के साथ-साथ कूड़े को उठाने का काम भी शुरू कर देंगे। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि ठेका प्रथा अच्छी नहीं है और नायब सरकार भी ठेका प्रथा को समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। चेयरपर्सन ने कहा कि ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारियों को बिना वजह परेशान किया जाता है इसलिए हमने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर नगर परिषद बहादुरगढ़ में 293 सफाई कर्मचारियों की हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से स्थाई नियुक्ति करने की मंजूरी मांगी है जो कि जल्द ही मिल जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement