मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 को लेकर बैठक

09:27 AM Jul 16, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 जुलाई (हप्र)
चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 के क्रियान्वयन पर सोमवार को यूटी सचिवालय में बैठक की गई। अध्यक्षता प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा ने की। बैठक की शुरूआत चंडीगढ़ की एकीकृत योजना और विकास एवं चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा शुरू की गई। विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं और उनके पूरा होने की स्थिति के बारे में संक्षिप्त पृष्ठभूमि पर एक प्रस्तुति हुई। इस मौके पर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई और चंडीगढ़ में पर्यावरण, भूमि उपयोग-आवास, आवासीय, वाणिज्यक और औद्योगिक, विरासत संरक्षण, सामाजिक अवसंरचना, भौतिक अवसंरचना, ग्रामीण और परिधीय क्षेत्रों तथा चंडीगढ़ क्षेत्र की समन्वित योजना से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सलाहकार ने क्षेत्रीय विकास की समीक्षा की और मास्टर प्लान को तदानुसार लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा, सचिव अजय चगती, वित्त सचिव हरगुनजीत कौर,उपायुक्त विनय प्रताप सिंह शामिल हुए। बैठक में संस्कृति सचिव हरि कल्लिक्कट, राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव रूपेश कुमार और चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement