For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर बैठक

08:34 AM Dec 09, 2024 IST
भाजपा सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर बैठक
रेवाड़ी के जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेते हुए पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 8 दिसंबर (हप्र)
रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक जिला अध्यक्ष डा. वन्दना पोपली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा सक्रिय सदस्यता अभियान के प्रदेश सह-संयोजक यतेन्द्र यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। यतेन्द्र यादव ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सक्रिय सदस्य बनाने की रणनीति पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष डा. वन्दना पोपली ने बताया कि पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है जिसके तहत प्राथमिक सदस्य बनाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि अब प्राथमिक सदस्य बनाने के साथ सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि सक्रिय सदस्य अभियान को सफल बनाने के लिए इस अभियान के रेवाड़ी जिला संयोजक सुनील ग्रोवर, जिला सहसंयोजक एडवोकेट नितेश अग्रवाल व एडवोकेट प्रवीण शर्मा को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी विधानसभा संयोजक पं. हिमांशु पालीवाल, बावल विधानसभा संयोजक नीतू चौधरी व कोसली विधानसभा संयोजक सरदार सिंह बहाला को बनाया गया है। रेवाड़ी विधानसभा सहसंयोजक महेश यादव व देवराज दामोदर, बावल विधानसभा सहसंयोजक अरूण तंवर व मीरसिंह, कोसली विधानसभा सहसंयोजक गजराज सिंह व रूपेश को बनाया गया है तथा मंडल संयोजकों की जिम्मेदारी राजीव आहूजा, राजबीर पटेल, चंद्रभान, रमेश सिंह निहाल सिंह, जयभगवान, गोपीराम, देवदत्त शर्मा, ओमप्रकाश, कृष्ण को दी गई है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि ये सभी लोग मिलकर जिन लोगों ने प्राथमिक सदस्यता ले ली है उन्हें सभी मापदंडों को पूरा करने के पश्चात सक्रिय सदस्यता दिलावाने का कार्य करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement