प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना गौरवशाली पल : कंवरपाल गुर्जर
यमुनानगर/जगाधरी, 15 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि यमुनानगर के कैल बाइपास रैली स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना उनके लिए गौरवशाली पल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं। कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला यमुनानगर में दो प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया है जिससे रोजगार व व्यवसायिक क्षेत्रों में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिला यमुनानगर से विशेष लगाव रहा है जिसका जिक्र उन्होंने अपने संबोधन में भी किया है। कंवरपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विश्व में भारत साख बढ़ी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोदी के सशक्त नेतृत्व में सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। देश का हर जन स्वयं को मोदी के हाथों में सुरक्षित महसूस करता है।