‘जल्द बुलायी जाये हिमाचल कबीर पंथी कल्याण बोर्ड की बैठक’
बीबीएन, 17 दिसंबर (निस)
कबीरपंथी समाज सुधार सभा हिमाचल प्रदेश कि राज्य स्तरीय त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष मस्तराम की अध्यक्षता में जिला मंडी स्थित नेर चौक रिजॉर्ट में संपन्न हुई। कबीरपंथी समाज सुधार सभा जिला सोलन के अध्यक्ष ओमप्रकाश पंथी ने बताया कि बैठक में करीब 300 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री को मांगपत्र दिया जाये, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला में कबीर साहिब की चेयर स्थापित की जाये और कबीर पंथी कल्याण बोर्ड की बैठक अति शीघ्र बुलाई जाए तथा कबीरपंथी समाज के लोगों का राजस्व विभाग रिकॉर्ड में कबीरपंथी नाम से जाति प्रमाणपत्र देने के आदेश राजस्व विभाग को जारी किए जाएं। बैठक में जिला सोलन की तरफ से जिला प्रधान ओमप्रकाश पंथी, उप प्रधान सोमा देवी, अर्की विधानसभा क्षेत्र से प्रधान राम सिंह व सभा के सदस्य जय किशन मनोहर लाल, नानक चंद तथा कुलदीप सिंह, राम शहर से राज्य सलाहकार महंत राम नालागढ़ आदि उपस्थित रहे।