For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नाहन में वन अधिकारियों की बैठक

08:03 AM May 29, 2025 IST
नाहन में वन अधिकारियों की बैठक
नाहन पहुंचने पर टोपी और शॉल पहनाकर पीसीसीएफ का अभिनंदन करते वन अरण्यपाल बसंत किरण बाबू। -निस
Advertisement

नाहन, 28 मई (निस)
हिमाचल प्रदेश वन विभाग के मुखिया पीसीसीएफ (हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स) आईएफएस समीर रस्तोगी बुधवार को सिरमौर दौरे पर जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने रिव्यू बैठक के दौरान फायर सीजन के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ आगामी मानसून सीजन को लेकर विभाग की ओर से किए जाने वाले पौधरोपण और अन्य कार्यों को लेकर भी निर्देश दिए।
इसके साथ साथ बैठक में वन मित्र संवाद को लेकर भी चर्चा की गई। 2 जून को जिला हमीरपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू वन मित्रों से सीधा संवाद करेंगे। जिला सिरमौर में 203 वन मित्र हैं, जो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्हें हमीरपुर ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट पर भी विचार विमर्श हुआ।
इसके बाद पीसीसीएफ ने पांवटा साहिब का दौरा भी किया, जहां उन्होंने यमुना रिवर फ्रंट नेचर पार्क के साथ साथ सिरमौर वन विहार का निरीक्षण भी किया। इस मौके वन अरण्यपाल नाहन वृत्त बसंत किरण बाबू, डीएफओ नाहन मंडल अवनी भूषण राय समेत अन्य वन मंडलों के डीएफओ और रेंज अफसर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement