रायपुरारानी में बीडीसी सदस्यों की बैठक
07:26 AM Dec 07, 2024 IST
रायपुररानी, 6 दिसंबर (निस)
रायपुरारानी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बीडीसी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बीडीसी चेयरमैन सतबीर राणा की अध्यक्षता और विधायक शक्तिरानी शर्मा की उपस्थिति में इस बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। विधायक ने अधिकारियों को काम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। डम्पिंग ग्राउंड में आग लगने पर विधायक ने ग्राम सचिव को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
श्मशान घाट, पानी की टंकी और सड़क निर्माण जैसे अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया। आगामी महीनों में पर्यावरणीय कार्य और जल आपूर्ति प्रमुख प्राथमिकताएं रहेंगी।
Advertisement
Advertisement