आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की निदेशक के साथ बैठक, कई मांगों पर बनी सहमति
बठिंडा, 4 फरवरी (निस)
अखिल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूनियन की राज्य अध्यक्ष हरगोबिंद कौर के नेतृत्व में आज चंडीगढ़ में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब की निदेशक डॉ. शीना अग्रवाल के साथ पंजाब की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की मांगों और मुद्दों को लेकर मीटिंग की।
संगठन ने मांग की कि बाल कल्याण परिषद के अधीन आते तीनों ब्लाक बठिंडा, सिधवां बेट व तरसिक्का को मुख्य विभाग में मिलाया जाए। इसके अलावा, बैठक में संगठन ने और भी कई मांगों को पूरा करने के लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब की निदेशक के सामने रखा। इन पर सुनवाई के बाद कई मांगों पर सहमति बनी।
निदेशक डॉ. शीना अग्रवाल ने कहा कि एनजीओ के साथ मामला चल रहा है और इसे जल्द ही हल किया जाएगा। केंद्रों से बच्चों को वापस करने के प्रयास चल रहे हैं। विभाग कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षकों के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। स्मार्ट फोन प्रदान करने के लिए निविदाएं जारी की जा रही हैं और जल्द ही कार्यकर्ताओं को फोन दिए जाएंगे। बैठक में संयुक्त सचिव आनंद सागर शर्मा और उपनिदेशक सुमनदीप कौर के अलावा ऑल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की नेता गुरमीत कौर गोनियाना, सतवंत कौर भोगपुर, मनजीत कौर सिधवां बेट और सरबजीत कौर भी मौजूद थीं।