अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की बैठक
पंचकूला, 2 दिसंबर (हप्र)
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला पंचकूला के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 पंचकूला में हुई। असमें ट्राईसिटी में रह रहे जरूरतमंद अग्रवाल परिवारों के सदस्यों की पढ़ाई,नौकरी व विवाह इत्यादि में मौजूदा परेशानियां विषय पर गहन चिंतन किया गया । बैैठक में इन परिवारों को आने वाले समय में आर्थिक व अन्य संसाधनों द्वारा सहायता विशेष तौर पर शिक्षा, मैट्रीमोनियल सेवाएं , नौकरी एवं आर्थिक सहयोग करवाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। इन प्रकल्पों पर जल्दी काम करने की आवश्यकता भी जताई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपमहामंत्री सीबी गोयल, हरियाणा प्रदेश मंत्री अनिल गोयल, प्रदेश सचिव (युवा) मुकेश बंसल, जिला पंचकूला अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री जयराजा गर्ग, पुनीत गुप्ता, पंचकूला जिला महिला अध्यक्ष सुनीता गोयल एवं महामंत्री मंजू गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही।