अग्रवाल वैश्य समाज शाखा की बैठक संपन्न
नरवाना (निस)
अग्रवाल वैश्य समाज शाखा नरवाना की बैठक प्रधान अर्जुन गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रधान अर्जुन गोयल ने संस्था द्वारा रक्तदान शिविर की सफलता पर बधाई देते हुए सभी की धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अनुमोदन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आपस में ड्यूटी लगाई। संस्था महासचिव राहुल बंसल ने बताया कि कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में सांय 4 से 7 बजे तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी शहरवासी सहपरिवार आमंत्रित हैं। सूर्या जादूगर द्वारा हनुमान जी की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जोनी सिंगला, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, प्रेस सचिव दीपक सिंगला, अशोक गर्ग, दीपक गर्ग, संदीप सिंगला, विशाल सिंगला, दिनेश मित्तल, सुनील गर्ग, संदीप गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।