For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मानसून-2025 के तहत तैयारियों की समीक्षा के िलए बैठक आयोजित

07:21 AM Jun 21, 2025 IST
मानसून 2025 के तहत तैयारियों की समीक्षा के िलए बैठक आयोजित
चंबा में शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून-2025 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त मुकेश रेपसवाल व मौजूद उपमंडल प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी।-निस
Advertisement

चंबा, 20 जून (निस)
चंबा जिला में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों, पंचायती राज जनप्रतिनिधियों तथा आपदा मित्रों व स्वयंसेवकों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता जताते हुए सुनियोजित आपदा प्रबंधन व त्वरित राहत कार्यों के माध्यम से संभावित जोखिमों को न्यूनतम करने के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मानसून-2025 के तहत निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून-2025 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उपायुक्त रेपसवाल ने सभी उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीम) को दूरस्थ ग्राम पंचायतों में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने तथा उप मंडलीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को लगातार सक्रिय रखने को कहा।
उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग को संभावित भूस्खलन वाले क्षेत्रों, असुरक्षित सड़कों की सूची तैयार करने व आवश्यक मशीनरी का भी उचित प्रबंध सुनिश्चित बनाने को कहा। साथ में नगर परिषद , नगर पंचायतों को सड़कों के किनारे वर्षा जल निकासी की बेहतर व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत बोर्ड, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित विस्तृत कार्य की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न जल विद्युत परियोजना प्रबंधकों को विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश देते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की नियमित समीक्षा करने को कहा। उपायुक्त रेपसवाल ने बताया कि आपदा स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति आपदा का ऑडियो-वीडियो संदेश व्हाट्सएप नंबर 98166-98166 पर भेजा जा सकता है। बैठक में कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर् कुलवीर सिंह राणा, एसडीएम चुवाड़ी पारस अग्रवाल, ज़िला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपन ठाकुर, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. मुंशी कपूर, प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड प्रवेश ठाकुर व अधिशाषी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement