मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संसद प्रकरण की आरोपी नीलम के समर्थन में घासो खुर्द गांव में हुई मीटिंग

07:51 AM Dec 19, 2023 IST
उचाना के घासो खुर्द गांव में सोमवार को एकत्रित होकर नीलम के समर्थन में नारेबाजी करते किसान। -निस

उचाना, 18 दिसंबर (निस)
संसद में कलर स्मॉग के साथ प्रदर्शन करने वाली गांव घासो खुर्द नीलम के पक्ष में घासो खुर्द गांव में भारतीय किसान यूनियन उगराहां के पदाधिकारी पहुंचे।
यहां पर ग्रामीणों के साथ पंचायत करने के साथ-साथ गांव में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए रोष प्रकट किया। नीलम के मकान वाली गली में ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए नीलम पर लगे यूएपीए हटाने की मांग भी की।
संयुक्त किसान मोर्चा उचाना धरना कमेटी सदस्यों, शहीद रंधावा छात्र यूनियन पंजाब की तरफ कमेटी मेंबर, नरवाना से किसान नेता भी पहुंचे। शहीद रंधावा छात्र यूनियन होशियार सिंह ने कहा कि संसद में कलर स्मॉग मामले में शामिल नीलम बेरोजगारी की आवाज बनी है। आज देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। बेरोजगारी की बढ़ रही समस्या के चलते धरने, प्रदर्शन किए जाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर इस तरह का कदम नीलम ने उठाया। किसान नेता मा. बलबीर ने कहा कि नीलम के साथ न केवल दोनों घासो गांव हैं बल्कि पूरा प्रदेश है। नीलम को जल्दी से जल्दी रिहा करें। संयुक्त किसान मोर्चा की 22 तारीख को बड़ी मीटिंग है।

Advertisement

Advertisement