For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मीत हेयर ने नितिन गडकरी के सामने उठाये हाईवे परियोजनाओं के मुद्दे

08:51 AM Jul 28, 2024 IST
मीत हेयर ने नितिन गडकरी के सामने उठाये हाईवे परियोजनाओं के मुद्दे
संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर हाईवे परियोजनाओं के मामले पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात करते हुए।-निस
Advertisement

चंडीगढ़, 27 जुलाई (हप्र)
संगरूर के लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने संसदीय क्षेत्र से संबंधित राष्ट्रीय हाईवे परियोजनाओं के तीन महत्वपूर्ण ज्वलंत मुद्दे केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने उठाए। मीत हेयर द्वारा व्यक्तिगत तौर पर मामले उठाने पर केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा सदस्य की मांग पर गौर करने का आश्वासन दिया। मीत हेयर ने बरनाला-मोगा राष्ट्रीय मार्ग 703 पर चीमा-जोधपुर में फ्लाईओवर बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों तरफ दो गांव चीमा और जोधपुर पड़ते हैं, जिससे इन गांवों के वाहनों काे अड्डे के पास रोड क्रास करने की दिक्कत आती है। यहां फ्लाईओवर न होने के कारण हादसों का खतरा बना रहता है। इसी तरह, बरनाला-संगरूर राष्ट्रीय मार्ग 64 पर बडबर गांव में फ्लाईओवर की भी अत्यधिक आवश्यकता है। इस स्थान से लौंगोवाल-सुनाम की ओर अलग सड़क निकलती है, जिससे वहां जाम की स्थिति बनी रहती है।
मीत हेयर ने तीसरे मुद्दे के तहत बरनाला से मोगा, संगरूर और बठिंडा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय मार्गों पर शहरों से बाईपास को जोड़ने वाली दो सड़कों को चौड़ा करने की भी मांग की। पहली सड़क सात किलोमीटर लंबी है, जो जेल से बरनाला शहर के कचहरी और आईटीआई चौक से होकर हंडिआया चौक तक जाती है। दूसरी सड़क आईटीआई चौक से हंडिआया तक ढाई किलोमीटर लंबी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement