For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saurabh Murder Case : जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए मेरठ पुलिस का सख्त एक्शन, त्वरित कोर्ट में भेजा केस

07:00 PM Mar 22, 2025 IST
saurabh murder case   जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए मेरठ पुलिस का सख्त एक्शन  त्वरित कोर्ट में भेजा केस
Advertisement

मेरठ (उप्र), 22 मार्च (भाषा)

Advertisement

Saurabh Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस मुकदमा त्वरित अदालत में चलाने की कोशिश करेगी। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने ‘पीटीआई-भाषा' को शनिवार को बताया कि पुलिस की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि पुलिस का यह प्रयास भी होगा कि मुकदमा त्वरित में चलाया जाए ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द उनके किये की सजा मिल सके। पुलिस उप महानिरीक्षक (मेरठ परिक्षेत्र) कलानिधि नैथानी ने मेरठ पुलिस को निर्देश दिया है कि इस तरह के प्रकरण और इस तरह की अपराध की प्रणाली अत्यंत जघन्य श्रेणी में आता है, इसलिए गुणात्मक विवेचना के जरिए, जल्द आरोप पत्र दाखिल किया जाए तथा दोषी पत्नी एवं उसके पुरुष मित्र को कठोर सजा दिलाई जाए।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता के मद्देनजर ही विवेचना को दारोगा से स्थानांतरण करने के बाद इंस्पेक्टर को दे दिया गया है तथा यह आदेश भी जारी गया है कि इसकी निगरानी एएसपी करेंगे। पुलिस के अनुसार चाकू, ड्रम और सीमेंट बेचने वालों के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

मुस्कान और साहिल शुक्ला ने तीन मार्च की रात सौरभ की हत्या करने के बाद उसके शव को चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया और फिर दोनों चार मार्च को हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल पहुंचे थे। मुस्कान और साहिल के शिमला, मनाली और कसोल के मौज-मस्ती के कुछ कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इन वीडियों में दोनो रेव पार्टी में डीजे पर होली में सरोबार होकर जमकर डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर हत्याकांड की जरा भी शिकन नहीं थी। पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में यह भी सामने आया है कि शिमला में मुस्कान ने कैब चालक से साहिल के लिए केक मंगाया तथा केक काटकर दोनों ने भी डांस किया।

मुस्कान की कैब चालक के साथ की गई ‘चैटिंग और आडियो' भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक ऐसे ही एक वीडियो में मुस्कान ने कैब चालक को व्हाट्सअप पर ‘आडियो मैसेज' भेज कर कहा था कि तुम कहीं से भी केक ले आओ। इसके साथ ही मुस्कान ने चालक से यह भी कहा कि वह उसे फोन न करे, केवल संदेश भेजकर बता दे कि केक मिला या नहीं।

Advertisement
Tags :
Advertisement