मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मीनू बैनीवाल ने खेतों के पक्के रास्तों की रखी नींव

10:57 AM Jun 18, 2024 IST
एेलनाबााद के गांव लुदेसर में ढाणियों के लिए खेतों के पक्के रास्तों की नींव रखते मीनू बैनीवाल । -निस

ऐलनाबाद, 17 जून (निस)
हलके में विकास कार्यों ने फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटने के बाद विकास कार्य शुरू हो गये हैं। इसी कड़ी में ऐलनाबाद हलका के गांव लुदेसर में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने सोमवार को किसानों के लिए खेतों के दो पक्के रास्तों की नींव रखी गई। इस दौरान समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम मौजूद रही। खेत खलिहान स्कीम के तहत ईंटों से बनने वाले दोनों रास्तों पर करीबन 49 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने सोमवार को दोनों ईंटों से बनने वाले रास्ते की नींव रखी। इनमें एक रोड गोशाला से दुनीराम सहारण की ढाणी तक, जबकि दूसरी रोड गांव निवासी भूप सिंह की ढाणी से महेंद्र सिंह नाई की ढाणी तक बनेगी।

Advertisement

Advertisement