मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेहतर स्वास्थ्य के लिए ध्यान, योग और उपवास का अपना महत्व : मांडविया

08:15 AM Mar 07, 2025 IST
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया सेमिनार में अपने विचार रखते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 6 मार्च (हप्र)
केन्द्रीय श्रम और रोजगार तथा युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित आरोग्य भारती के स्वास्थ्य चुनौतियां और स्वस्थ जीवन शैली विषय पर सेमिनार में हिस्सा लिया। डॉ. मांडविया ने स्वस्थ भारत के निर्माण में निवारक और संवर्धक स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर बल दिया। उन्होंने चरक, सुश्रुत और भगवान धन्वंतरि जैसे प्राचीन भारतीय चिकित्सा अग्रदूतों के ज्ञान का हवाला देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख घटकों के रूप में ध्यान, योग और उपवास का अपना महत्व है। समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए देशभर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में आरोग्य भारती के प्रयासों की उन्होंने सराहना की।
इस दौरान डॉ. मंडाविया ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदाबाद में तीन अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण किया। डॉ. मंडाविया ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
इस अवसर पर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।

Advertisement

Advertisement