मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस को देखकर भागा मेडिकल स्टोर मालिक,‌ स्टोर किया सील

09:13 AM May 09, 2025 IST
मालेरकोटला में बृहस्पतिवार को पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में मेडिकल स्टोर्स की चैकिंग करते हुए कर्मचारी। -निस

संगरूर, 8 मई (निस)
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम नशे के खिलाफ युद्ध के तहत आज पुलिस महानिरीक्षक एसओजी, पंजाब गौतम चीमा की देखरेख में अलग-अलग टीमें बनाकर मालेरकोटला में मेडिकल स्टोर्स (दवाई की दुकानों) की औचक जांच की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर एक मेडिकल स्टोर मालिक भाग गया। जिस के चलते मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मालेरकोटला गगन अजीत सिंह ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि चैकिंग के दौरान, रतन मेडिकोज नामक एक मेडिकल स्टोर का मालिक पुलिस पार्टी को देखकर अपना मेडिकल स्टोर बंद कर भाग गया। उनसे सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया, जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने आगे की कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर उक्त मेडिकल स्टोर को आगामी आदेश तक सील कर दिया।
पंजाब के एसओजी के पुलिस महानिरीक्षक गौतम चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को लगभग तीन महीने हो चुके हैं, जिसके तहत आज मालेरकोटला शहर में मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए गए हैं।
उन्होंने आम लोगों को आश्वासन दिया कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने जिले के लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मालेरकोटला गगन अजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक (जांच) सतपाल शर्मा, डीएसपी अमरगढ़ दविंदर सिंह, डीएसपी (विशेष शाखा) रणजीत सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर नवप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement