मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

08:28 AM May 27, 2025 IST

रेवाड़ी, 26 मई (हप्र)
थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने एमटीपी किट (गर्भपात की दवा) अवैध रूप से बेचने के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव राजपुरा खालसा निवासी बीरसिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जांचकर्ता ने बताया की गांव राजपुरा खालसा निवासी बीरसिंह द्वारा अवैध रूप एमटीपी किट बेचने बारे सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। 25 मई को स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम का गठन करके गांव किशनगढ़ के यादव मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योजना के तहत एक नकली ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर संचालक के पास भेजा था। मेडिकल संचालक बीरसिंह ने 1 हजार रुपये लेकर नकली ग्राहक को एमटीपी की किट दे दी थी। इसके बाद टीम ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया था।
उपरोक्त मेडिकल स्टोर को स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा सील कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में एमटीपी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी बीरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement