मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिव भक्तों की चिकित्सा सेवा पुण्य का कार्य : रविंद्र छिल्लर

10:20 AM Jul 22, 2024 IST

बहादुरगढ़, 21 जुलाई (निस)
काफी दूर-दराज से कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों की नि:शुल्क उपचार सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। शिवभक्त कांवडिय़ों की किसी भी रूप में सेवा करने से सेवादार को भी साक्षात कांवड़ लाने का फल मिलता है। यह बात भाजपा नेता जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने रविवार को बतौर मुख्य अतिथि नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के नि:शुल्क चलायमान चिकित्सा औषधालय को झंडी दिखाकर (हरिद्वार) रवाना करते हुए कही।
शहर के पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित नर सेवा नारायण सेवा संस्थान का नि:शुल्क चलायमान चिकित्सा औषधालय चिकित्सकों व सेवादारों सहित कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों की उपचार सेवा हेतु उपचार केंद्र से (हरिद्वार) के लिए रवाना हुआ। मुख्य अतिथि रविंद्र छिल्लर बराही ने 11 हजार रुपए का दान भी सहयोग स्वरूप दिया। उन्होंने संस्थान अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला द्वारा समय-समय पर विभिन्न धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं की चिकित्सा सेवा के लिए लगाए जाने वाले चिकित्सा शिविरों की सराहना की।
इस अवसर पर आंनद रोहिल्ला, स्नेहप्रकाश, डाॅ. राहुल, सुशील कुमार, नरेश रोहिल्ला, हरीश, विनोद, रामनिवास, रवि रोहिल्ला, राजीव, परमजीत कौर, अंजना देवी, गीता देवी, नीलम सहित सेवादार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement