For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाज की भलाई और विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है चिकित्सा पेशा : कटारिया

07:08 AM Feb 05, 2025 IST
समाज की भलाई और विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है चिकित्सा पेशा   कटारिया
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया मंगलवार को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल काॅलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में डिग्रियां प्रदान करते हुए।-निस
Advertisement

बठिंडा, 4 फरवरी (निस)
बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी फरीदकोट का दीक्षांत समारोह गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल काॅलेज में आयोजित किया गया। समारोह में पंजाब के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के चांसलर गुलाब चंद कटारिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने स्वास्थ्य सेवा और पेशे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को स्कूलों के बाहर लिखे स्लोगन- ‘सीखने के लिए आओ और सेवा के लिए जाओ’ को अपने जीवन में उतारना चाहिए। चिकित्सा पेशा समाज की भलाई और विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। छात्रों को अपनी विरासत को समर्पण, निष्ठा और नैतिकता के साथ संरक्षित करना चाहिए। विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. राजीव सूद ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह उनके व्यावसायिक जीवन की शुरुआत है। आपने जो ज्ञान और कौशल प्राप्त किया है उसका उपयोग समाज के कल्याण के लिए करें और अपनी जिम्मेदारी को हमेशा ईमानदारी, निडरता के साथ निभाएं। दीक्षांत समारोह में 251 छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में उपाधियां प्रदान की गईं। छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों का सम्मान करते हुए 3 चांसलर पदक, 22 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और एमबीबीएस टॉपरों के लिए सीता राम जिंदल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह वेंडर, राज्यपाल के प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान, पंजाब के प्रमुख सचिव कुमार राहुल, विधायक गुरदित सिंह सेखों, आरएमई के निदेशक डा. अवनीश कुमार, फरीदकोट डिवीजन के कमिश्नर मनजीत सिंह, डीसी विनीत कुमार, एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन, सिविल सर्जन डा. चंद्रशेखर कक्कड़ समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement