For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमबीबीएस के लिए 100-100 सीटों के मेडिकल कालेज होंगे तैयार

07:47 AM Mar 06, 2024 IST
एमबीबीएस के लिए 100 100 सीटों के मेडिकल कालेज होंगे तैयार
Advertisement

चंडीगढ़, 5 मार्च (ट्रिन्यू)
चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के लिए बजट में 1133 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज पटियाला में लड़कियों के छात्रावास बनाने के लिए विशेष प्रावधान है। इसके अलावा मस्तुआना साहिब, संगरूर, कपूरथला, मलेरकोटला व होशियारपुर में 100-100 एमबीबीएस सीटों के मेडिकल कॉलेज पर भी वर्ष 2024-25 में काम शुरू होने की उम्मीद है।
इसके अलावा सरकार ने फैसला लिया है कि वह जीएडीवीएएसयू, पीएयू, श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाबी यूनिवर्सिटी, जीएनडीयू और अन्य संबंधित कॉलेजों को समर्थन देना जारी रखा जाएगा। इसके लिए वित्त वर्ष 2024-25 में 1425 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। साथ ही पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में अनुसंधान संबंधित और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 40 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है।

Advertisement

5264 करोड़ से सुधरेगी सेहत

पंजाब सरकार ने इस बजट में स्वास्थ्य के लिए 5264 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। आम आदमी क्लीनिक के लिए 249 करोड़ का बजट रखा है। फरिश्ते स्कीम के लिए 20 करोड का बजट, आयुष्मान भारत के लिए 553 करोड़ रुपए, नशा मुक्ति के प्रोजेक्ट के लिए 70 करोड़ रुपए और 58 नई एम्बुलेंस के लिए 100 करोड़ रुपए रिजर्व रखे गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों का होगा विकास

मान सरकार के बजट में ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं, पंचायतों के विकास और ग्रामीण रोजगार सहित ग्रामीण आजीविका के सृजन के लिए विभाग के लिए बजट में 3,154 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान को जबरदस्त सफलता मिली है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement