मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदर मैरी चेरिटी होम बस स्टैंड में मेडिकल कैंप आयोजित

09:13 AM Jan 22, 2025 IST
यमुनानगर बस अड्डा पर कैंप का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि एवं अन्य। -हप्र

यमुनानगर, 21 जनवरी (हप्र)
मदर मेरी चेरिटी होम संस्था द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैंप मुहीम के तहत 131 कैंप हरियाणा परिवहन विभाग एवं लायंस क्लब जगाधरी गैलेक्सी के सहयोग से बस स्टैंड प्रांगण यमुनानगर पर आयोजित किया गया। कैंप की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष ख़ुशी, डायरेक्टर विक्रम सिंह व हरियाणा परिवहन विभाग के जनरल मैनेजर यमुनानगर संजय रावल के द्वारा की गई। डायरेक्टर विक्रम सिंह ने कहा की यह कैंप नागरिक सुरक्षा के माद्देनज़र बस ड्राइवर, कैंडेक्टर का खासतौर पर आंखों व स्वास्थ्य की जाँच का कैंप लगाया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बस ड्राइवर व अन्य स्टाफ का चैकअप करना है क्योंकि 40 साल की उम्र के बाद ड्राइवर को अपनी आंखों का चैकअप समय समय पर करवाने की आवश्यकता रहती है। यदि ड्राइवर स्वस्थ रहेंगे, तभी बस में यात्रा करने वाले सभी यात्रि सुरक्षित अपनी यात्रा पूरी करके अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे।
कैंप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, निवर्तमान मेयर मदन चौहान व विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल अग्रवाल सर्जन अग्रवाल हॉस्पिटल व लक्ष्मण विनायक, मंडल अध्यक्ष नीलम शर्मा, नीलम बंसल, डीएवी गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल विभाग गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कैंप में आये हुए मरीजों का चैकअप डॉ. अनिल अग्रवाल हस्पताल की टीम के द्वारा व आंखों के मरीजों का चैकअप डॉ. अजय राणा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राणा आंखों के हॉस्पिटल द्वारा किया गया। कैंप में संस्था के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement