फेसबुक पेज पर टिप्पणियों के लिए मीडिया कंपनियां जिम्मेदार
कैनबरा, 8 सितंबर (एजेंसी)
ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष अदालत ने बुधवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि मीडिया कंपनियां उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर तीसरे पक्षों द्वारा लिखी गई टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार हैं। कोर्ट ने इसके बारे में ऑस्ट्रेलिया के कुछ बड़ी मीडिया कंपनियों… फेयरफैक्स मीडिया पब्लिकेशंस, नेशनवाइड न्यूज और आस्ट्रेलियन न्यूज चैनल की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि वे टिप्पणियों की ‘प्रकाशक’ हैं।
अदालत ने मीडिया कंपनियों के खिलाफ 5-2 मत से फैसला दिया। अदालत ने कहा कि मीडिया कंपनियों ने इन टिप्पणियों को प्रोत्साहन दिया और वे पूरी बातचीत में शामिल रहीं। वॉलर ने द सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड, द ऑस्ट्रेलियन, सेंट्रेलियन एडवोकेट, स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया और द बोल्ट रिपोर्ट जैसे टेलीविजन प्रसारकों तथा समाचार पत्रों के फेसबुक पृष्ठों पर टिप्पणियों के खिलाफ अवमानना केस चलाने की अपील की थी।