जीरकपुर के मेधान्श ने इंटरनेशनल अबाकस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया
चंडीगढ़, 27 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Champions World की ओर से आयोजित इंटरनेशनल लेवल अबाकस प्रतियोगिता में जीरकपुर के मेधान्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेधान्श, जो सेंट एन्स चंडीगढ़ के कक्षा 5 के छात्र हैं, ने बी कैटेगरी की तीसरी टर्म में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मेधान्श जीरकपुर की गोविंद विहार सोसायटी का रहने वाला है। उसकी उपलब्धि पर सोसायटी के प्रधान प्रवीन मित्तल ने मुबारकबाद देते हुए खुशी जाहिर की है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के हजारों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने हाथ और आंख की गणना के माध्यम से उच्च स्तर के गणितीय कौशल का प्रदर्शन किया। मेधान्श की इस उपलब्धि ने न केवल उनके स्कूल बल्कि उनके शहर और प्रशिक्षण केंद्र को भी गौरवान्वित किया है।
अबाकस को मस्तिष्क विकास के लिए एक उत्कृष्ट खेल माना जाता है। इस प्रतियोगिता ने बच्चों के गणितीय और मानसिक कौशल को उजागर किया। विजेताओं ने तेजी और सटीकता के साथ गणनाएं कीं, जिससे उनकी कठिन परिश्रम और प्रशिक्षण का प्रमाण मिला।
मेधान्श की इस उपलब्धि पर स्कूल, परिजन और शिक्षकों ने खुशी जताई है। उनके गोल्ड मेडल जीतने से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।