बहादुरगढ़, 16 मार्च (निस) यमुनानगर में गत माह आयोजित हुई हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 65 प्लस आयु वर्ग में खेलते हुए अलग-अलग कैटेगरी में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाले सेवानिवृत प्राचार्य जयपाल दहिया का देवीलाल पार्क में सम्मान किया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी गुरमीत सिंह व अन्य कई योग साधकों ने विजेता वेटरन खिलाड़ी जयपाल दहिया को पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बता दें कि 69 वर्षीय सेवानिवृत प्राचार्य जयपाल दहिया वर्ष 2017 में दिल्ली के हिरण कूदना स्कूल से प्राचार्य के पद से सेवानिवृत हुए थे। उन्होंने अब तक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी आयु से अधिक पदक जीते हैं। पतंजलि योग समिति प्रभारी गुरमीत सिंह ने कहा कि जयपाल दहिया से प्रेरित होकर युवाओं को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे युवाओं का स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है साथ ही उन्हें जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने युवाओं से नशे की लत से भी दूर रहने व नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की अपील भी की।