मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरसात से प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए मिशन मोड पर किए जा रहे उपाय : मीणा

10:00 AM Jul 12, 2023 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निगमायुक्त पीसी मीणा अधिकारियों के साथ नक्शा देखते हुए।-हप्र

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.सी. मीणा ने सोमवार को जीएमडीए के इंफ्रा-2 डिवीजन के अधिकारियों के साथ कई प्रमुख स्थानों का दौरा किया, जो शहर में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण जलभराव के लिए हॉटस्पॉट थे। एनएच-48 पर नरसिंहपुर में निरीक्षण के दौरान, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सर्विस लेन में स्थापित मौजूदा पंपिंग मशीनरी की स्थिति की समीक्षा की। टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया कि पिछले वर्ष जीएमडीए द्वारा यहां पर 4 पंप लगाए गए थे, जिसे इस वर्ष बढ़ाकर 5 कर दिए गए है। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने टीम को इस महत्वपूर्ण स्थान पर पंपिंग क्षमता बढ़ाने के लिए सर्विस लेन में एक और अतिरिक्त पंप लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, भारी मानसून के दौरान बरसाती पानी की जल्द निकासी के लिए नरसिंहपुर के निचले हिस्से से बादशाहपुर नाले तक एक नई राइजिंग-मेन पाइपलाइन भी बनाई जाएगी, ताकि मुख्य कैरिज-वे और सर्विस लेन पर जनता के लाभ के लिए सुचारू यातायात प्रवाह को सुविधाजनक बनाई जा सके।
जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सुभाष चौक का भी दौरा किया जो इस साल शहर में भारी बारिश के दौरान जलभराव के नए बिंदुओं में से एक था।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुभाष चौक से बादशाहपुर नाले तक बिछाई गई मास्टर ड्रेन के स्तर की जांच करें और तदनुसार इस खंड पर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नाले को फिर से डिजाइन करने का प्रस्ताव रखा जाए। फिलहाल, जमा बरसाती पानी सुभाष चौक से आगे हीरो होंडा चौक की ओर भी बढ़ता है।
उन्नत ड्रेन डिजाइन से सुभाष चौक से बादशाहपुर ड्रेन की ओर बरसाती पानी के प्रवाह में सुविधा होगी, जो हीरो होंडा चौक पर बाढ़ की समस्याओं का भी समाधान करेगा।
इस दौरे के दौरान सेक्टर-9ए में जलभराव के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इन्फ्रा-2 की टीम ने कहा कि जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी पहले के निर्देशों के अनुसार, बरसाती मौसम के दौरान सीवरेज के निपटान के लिए सेक्टर 9/9ए के पास 100 बीएचपी का एक अतिरिक्त पंप सेट स्थापित किया जा चुका है। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि सीवरेज और बरसाती पानी के त्वरित निपटान में मदद करने के लिए सेक्टर-9ए के मुख्य सीवरेज पंपिंग स्टेशन पर अतिरिक्त पंप चलाने की संभावना को भी देखा जाए।
जीएमडीए के इंफ्रा-2 डिविजन के मुख्य अभियंता ने प्रस्तुत किया कि मानसून के मौसम में बिजली कटौती की अवधि के दौरान भी पंपिंग स्टेशनों को उनकी पूरी क्षमता तक चलाने के लिए उच्च क्षमता वाले डीजी सेट पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पहुंचानेप्रभावितोंबरसात