मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Me Too Case: नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता के आरोपों पर संज्ञान लेने से कोर्ट ने किया इनकार

11:05 AM Mar 08, 2025 IST
तनुश्री दत्ता की फाइल फोटो।

मुंबई, 8 मार्च (भाषा)

Advertisement

Me Too Case:  मुंबई की एक अदालत ने दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ उनकी सह-कलाकार तनुश्री दत्ता द्वारा 2018 में लगाए गए आरोपों पर संज्ञान लेने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।  उन्होंने ये आरोप 'मीटू' अंदोलन के दौरान लगाए थे।

अदालत ने कहा कि यह शिकायत समय सीमा के बाद दायर की गई थी और तनुश्री ने उस देरी का कोई कारण नहीं बताया था। उस वर्ष अक्टूबर में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में दत्ता ने पाटेकर और तीन अन्य पर वर्ष 2008 में फिल्म "हॉर्न ओके प्लीज" के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

Advertisement

पुलिस ने 2019 में मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष अपनी अंतिम रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें कहा गया कि उसकी जांच में किसी भी आरोपी के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि जांच में प्राथमिकी झूठी पाई गई।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMe Too CaseNana PatekarNana Patekar and Tanushree DuttaTanushree Duttaतनुश्री दत्तानाना पाटेकरनाना पाटेकर व तनुश्री दत्तामी टू केसहिंदी समाचार