एमडीयू कुलपति ने मेयर के साथ विकास योजनाओं पर साझा किए विचार
रोहतक, 10 अप्रैल (निस)
नगर निगम मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने बृहस्पतिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का दौरा किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नगर निगम मेयर रामअवतार वाल्मीकि का स्वागत किया। साथ ही विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, शोध कार्यों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। कुलपति एमडीयू की भविष्य की विकास योजनाओं की रूपरेखा को भी मेयर के साथ साझा किया, जिसमें खासतौर पर झज्जर बाईपास पर रोड के दूसरी तरफ एमडीयू की जमीन की उपयोगिता एवं सौंदर्यीकरण, रेलवे लाइन के साथ गुजरने वाले नाले के समाधान, विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो पर सेक्टर 14 चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था हेतु रेड लाइट लगवाने, विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी कॉलेज बनाने समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहे। मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने एमडीयू की प्रगति यात्रा की सराहना की और नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।