For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमडीयू गुरुग्राम में स्थापित करेगा कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर

01:36 PM Jun 15, 2023 IST
एमडीयू गुरुग्राम में स्थापित करेगा कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र) : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड अलाइड स्टडीज गुरुग्राम में भविष्य में योजनाबद्ध ढंग से विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग तथा स्किल डेवल्पमेंट पर कार्य होगा। इस सेंटर में कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर की स्थापना की जाएगी ताकि एकेडेमिया-कॉरपोरेट इंटरफेस में वृद्धि हो तथा विद्यार्थियों के एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स बढ़ें। इस आशय की घोषणा एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज यहां आयोजित मीडिया इंटरेक्शन में की। उन्होंने कहा कि सत्र 2024 से इस केंद्र के तत्वावधान में पंच वर्षीय बीबीए एलएलबी समेकित पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। इस संदर्भ में एमडीयू बार काउंसिल ऑफ इंडिया में शीघ्र आवेदन करेगा। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि सीपीएएस में विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच, जर्मन तथा चाइनीज प्रारंभ किए जायेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement