For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एमडीएन स्कूल की छात्रा अंशु का सॉफ्टबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

07:48 AM Oct 18, 2023 IST
एमडीएन स्कूल की छात्रा अंशु का सॉफ्टबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
कैथल में मंगलवार को एमडीएन ग्लोबल स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करती प्रबंधक समिति।-हप्र
Advertisement

कैथल, 17 अक्तूबर (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने 56वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पदक अपने नाम किए। जिला शिक्षा विभाग पानीपत द्वारा 10 से 12 अक्तूबर को राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता और जिला शिक्षा विभाग रोहतक द्वारा 12 से 14 अक्तूबर को सॉफ्टबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न पदक जीते। विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार और चेयरपर्सन निधि कंसल ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल विभिन्न पदक अपने नाम किया बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर नाम रोशन किया। कक्षा 9वीं की अंशु ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सॉफ्टबॉल और बेसबॉल दोनों ही प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही सॉफ्टबॉल में अंडर-19 के लिए अंशु का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए भी हुआ। विद्यालय में छात्रों को सम्मानित करने के दौरान मैनेजर गौरव गर्ग और प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने उन्हें बधाई दी। विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन का श्रेय कोच कविता रानी और उनके परिश्रम को दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×