For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमडीएन ग्लोबल की छात्रा अंशु ने राष्ट्रीय बेसबॉल में जीता कांस्य

10:58 AM Oct 10, 2024 IST
एमडीएन ग्लोबल की छात्रा अंशु ने राष्ट्रीय बेसबॉल में जीता कांस्य
Advertisement

कैथल, 9 अक्तूबर (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल की छात्रा अंशु ने 32वीं जूनियर राष्ट्रीय बेसबॉल चैम्पियनशिप में हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीतकर स्कूल और जिले का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता पंजाब बेसबॉल एसोसिएशन द्वारा अमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका आयोजन अकाल कॉलेज, संगरूर, पंजाब में हुआ। अंशु ने टीम की मुख्य खिलाड़ी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हरियाणा की टीम ने चंडीगढ़, असम, ओडिशा और महाराष्ट्र के खिलाफ कड़े मुकाबले खेले। प्रतियोगिता में पंजाब प्रथम स्थान पर, दिल्ली द्वितीय स्थान पर और हरियाणा तृतीय स्थान पर रहा। स्कूल के निदेशक डॉ. विनोद कुमार और चेयरपर्सन निधि कंसल ने अंशु का स्कूल परिसर में भव्य स्वागत किया। अंशु को मेडल, ट्रॉफी और मेरिट प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अंशु के माता-पिता सतबीर और सुनीता को भी प्रबंधन द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अंशु को भारत सरकार की ओर से 2.5 लाख रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक गौरव गर्ग ने अंशु और उसके परिवार को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने बताया कि एमडीएन ग्लोबल स्कूल हमेशा से खेलों को बढ़ावा देता आया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement