मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमसीएम प्रतियाेगिताएं आयोजित

12:36 PM Jun 22, 2023 IST

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)

Advertisement

एमसीएम डीएवी काॅलेज में योग दिवस पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। योग विशेषज्ञ, सुश्री कैशम मोनारिटा ने आसनों का प्रदर्शन किया। सत्र में छात्राओं, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट और कर्मचारियों सहित 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एनएसएस इकाइयों ने ‘योग @घर और परिवार के साथ योग’ विषय पर दो राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों ‘आयुष्मान भव:’ दैनिक जीवन में योग को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता और ‘मोमेंट्स फॉर लाइफ’ परिवार में योग अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने योग के लाभों से अवगत करवाया।

ये रहे परिणाम

Advertisement

आयुष्मान भव: में सुहानी, एमसीएम डीएवी, प्रथम, दीया सिंह ओम्टा,एमसीएम डीएवी द्वितीय, व अवंतिका सूद, गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज चंडीगढ़ तृतीय रहीं। ‘मोमेंट्स फॉर लाइफ’ में रिद्धि सुयाल, एमसीएम डीएवी, प्रथम, ओजस्विनी सचदेवा, एमसीएम डीएवी, द्वितीय, डॉ. वंदना शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, मेहर एमसीएम डीएवी तृतीय रहीं। अनुष्का गौर, एमसीएम डीएवी और अवंतिका सूद, गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज को प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया।

Advertisement