मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमसीएम ने मनाया उद्यमी दिवस

12:28 PM Sep 03, 2021 IST

चंडीगढ़, 2 सितंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने दो अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ विश्व उद्यमी दिवस मनाया जिसमें केस स्टडी प्रतियोगिता और ‘स्टार्ट-अप कैसे शुरू करें’ पर विशेषज्ञ व्याख्यान हुआ। केस स्टडी में समस्या की पहचान, प्रदान किए गए समाधान और स्टार्ट-अप संस्थापकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई।शीर्ष तीन प्रविष्टियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। ‘हाउ टू स्टार्ट ए स्टार्ट-अप’ पर विशेषज्ञ व्याख्यान में मुख्य वक्ता टाइनोर ऑर्थोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड से ग्लोबल सेल्स मैनेजर अभयनूर सिंह ने एक स्टार्ट-अप में जाने से पहले एक पूर्वनिर्धारित दृष्टि और लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा, छात्रों ने इंटीरियर डिजाइनिंग, मार्केटिंग, संगीत आदि जैसे क्षेत्रों में उद्यम करने से संबंधित प्रश्न उठाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उद्यमीएमसीएममनाया