एमसीसी वर्कर्ज यूनियन ने की बैठक
मनीमाजरा, 2 सितंबर (हप्र)
सोमवार को एमसीसी वर्कर्ज यूनियन सब आफिस मनीमाजरा की ओर से बैठक की गई। अध्यक्षता यूनियन के प्रधान सुरमुख सिंह ने की।
बैठक में ज्वाइंट एक्शन कमेटी चंडीगढ़ द्वारा मांगों के पूरा न होने के विरोध में आगामी 4 सितंबर को काले बिल्ले लगाने व 8 सितंबर को की जा रही रैली का समर्थन किया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को अंदोलन में शामिल होने अपील की गई।
यूनियन प्रधान सुरमुख सिंह ने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि रिटायार्ड कर्मचारियों को पेंशन व अन्य लाभ जल्दी दिये जाएं। इस मौके पर यूनियन उप प्रधान हुक्म चन्द ने बताया कि वर्ष 2022 में रेगुलर ओल्ड एनएसी कर्मचारियों का प्रोवेशन पीरियड अभी तक पूरा नही किया गया है जोकि जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए व तेल, साबुन व वर्दी जल्द से जल्द लागू की जाए। महासचिव रविन्द्र बिन्दु ने बताया कि शौचालय में काम कर रहे कर्मचारियों को ओमओयू के तहत वेतन दिया जा रहा है जोकि बहुत कम है।
इसलिए नगर निगम से उनका एमओयू ठेका रद्द करने की मांग की व उन्हें डीसी रेट जल्द से जल्द लागू किया जाए। बैठक में अशोक कुमार, चेयरमैन सतिन्दर कुमार, सलाहकार नरिन्दर चौधरी, जसवीर सिंह, राय कोटी, दविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।