For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमबीबीएस के छात्र की मौत, एयरबैग खुलने से दूसरा युवक बचा

07:08 AM Jan 10, 2025 IST
एमबीबीएस के छात्र की मौत  एयरबैग खुलने से दूसरा युवक बचा
Advertisement

फरीदाबाद, 9 जनवरी (हप्र)
बीती रात पाली-सोहना रोड पर अचानक टायर फटने से एक ट्रक बेकाबू हो गया और सामने से आ रही गाड़ियों की लेन में जा घुसा। इससे वह 2 कारों से टकरा गया। इससे एक कार में सवार एक एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत हो गई जबकि दूसरे की कार पलट गई, हालांकि एयरबैग खुलने से उसकी जान बच गई। यह हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे सोहना रोड पर हुआ। मरने वाला स्टूडेंट 24 साल का दक्ष था, जो रेवाड़ी का रहने वाला था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा लिया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक ट्रक बल्लभगढ़ की ओर से सोहना जा रहा था। तभी अचानक पाली गांव के पास उसका टायर फट गया। टायर फटने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं रख पाया और ट्रक सामने से आ रही गाड़ियों वाली यानी विपरीत लेन में जा घुसा। ट्रक ने लेन क्रॉस की तो सबसे पहले उसकी टक्कर सोहना से बल्लभगढ़ की ओर यानी सामने से आ रही कार से हुई। इस कार में एमबीबीएस स्टूडेंट दक्ष सवार था। एमबीबीएस स्टूडेंट की कार के बाद ट्रक ने उसके पीछे से आ रही दूसरी कार को भी टक्कर मारी। हालांकि समीर ने देख लिया था कि ट्रक ने सामने वाली गाड़ी को टक्कर मार दी है। इस कारण उसने जल्दी से ब्रेक भी लगा दिए लेकिन उसकी कार पलट गई और ट्रक ने उसे भी टक्कर मार दी। कार के एयर बैग खुल जाने से समीर की जान बच गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement