For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा एमबीबीएस छात्र, दोनों गिरफ्तार

06:41 AM May 07, 2024 IST
भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा एमबीबीएस छात्र  दोनों गिरफ्तार
Advertisement

जयपुर/ ठाणे, 6 मई (एजेंसी)
राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते फर्जी अभ्यर्थी और मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया फर्जी अभ्यर्थी भागीरथ राम विश्नोई एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में एमबीबीएस का छात्र है। अपने छोटे भाई गोपाला राम के स्थान पर परीक्षा देने के लिए भागीरथ ने उसके आधार कार्ड में खुद की फोटो लगाई थी।
उधर, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भी नीट परीक्षा में अपने स्थान पर अन्य अभ्यर्थी को बिठाने के आरोप में राजस्थान के भिवाड़ी की छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह धोखाधड़ी नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर के एक परीक्षा केंद्र में सामने आई है।
नीट प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार : एनटीए
नयी दिल्ली (एजेंसी) : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-स्नातक’ में प्रश्नपत्र लीक होने का दावा करने वाली खबरें पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं। एनटीए ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रश्नपत्र की कथित तस्वीरों का वास्तविक प्रश्नपत्र से कोई संबंध नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×