एमबीए, पीएचडी के विद्यार्थियों ने किया गांव मताना का सर्वे
फतेहाबाद, 20 नवंबर (हप्र)
आईआईएम रोहतक के एमबीए व पीएचडी के विद्यार्थियों ने फतेहाबाद के गांव मताना का दौरा किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने गांव में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से जुड़ा सर्वे किया तथा सरपंच दलबीर वर्मा एडवोकेट से मिलकर गांव के विकास को लेकर उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। सरपंच दलबीर वर्मा ने गांव में पहुंचे आईआईएम के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया। गांव में सर्वे के दौरान विद्यार्थी काफी संतुष्ट नजर आए और पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
विद्यार्थियों के साथ आईआईएम रोहतक से प्रोफेसर अभिषेक वर्मा, कोऑर्डिनेटर सिमरन नागरा, एमईएसएमई ऑफिसर रमेश कुमार, विकास बिश्नोई, एबीपीओ सौरभ, मनरेगा जेई रमेश, पंचायत सचिव सुनीला, मनरेगा मेट अनिल वर्मा, राधेश्याम डागर, राजकौर तानान भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने सरपंच व मनरेगा अधिकारियों से रिसर्च से जुड़े सवाल भी पूछे।
सर्वे के लिए पहुंची आईआईएम विद्यार्थियों की टीम को सरपंच दलबीर सिंह वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत मताना द्वारा प्रदेश सरकार के सहयोग से गांव के विकास को लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है। विकास के मामले में गांव मताना एक आदर्श गांव बनकर उभरा है। भ्रमण के दौरान आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों ने मनरेगा के श्रमिकों से मुलाकात कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का सर्वे किया तथा ग्रामीणों से भी विकास कार्यों को लेकर उनकी राय जानी।