For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mayoral Candidate's Social service campaign : समाजसेवा भगवान की सेवा के समान : डॉ. इंद्रजीत यादव

04:07 AM Jan 14, 2025 IST
mayoral candidate s social service campaign   समाजसेवा भगवान की सेवा के समान   डॉ  इंद्रजीत यादव
गुरुग्राम में सोमवार को मानेसर नगर निगम चुनाव में मेयर पद की प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव गौशाला के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 13 जनवरी (हप्र) : मानेसर नगर निगम में मेयर पद की प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव ने कहा है कि समाजसेवा और लोगों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है। उन्होंने आज अपने सामाजिक कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत बाबा न्यारमदास गौशाला के वार्षिक कार्यक्रम में भाग लिया और अपने निजी कोष से 21 लाख रुपए के साथ 2 टन गुड़ गायों को खिलाने के लिए दान में दिया।
इस मौके पर मौजूद मानेसर क्षेत्र की सरदारी ने डा. इंद्रजीत यादव का स्वागत करते हुए कहा कि डा. इंद्रजीत यादव क्षेत्र की सबसे अधिक शिक्षित उम्मीदवार हैं, जो बेबाकी से क्षेत्र के मुद्दे भी उठाती हैं। इस मौके पर डा. इंद्रजीत यादव ने क्षेत्र के सभी लोगों को गायों की सेवा को लेकर प्रेरित किया। यादव ने कहा कि अगर मेयर बनने का सौग्य मिला तो वह एक वादा जरूर पूरा करेंगी। वह वादा है गायों की सेवा को लेकर सभी गौशालाओं में पशु अस्पताल खोलने का।
उन्होंने बताया कि किस तरह से मानेसर नगर निगम के गठन के बाद उन गांव के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो नगर निगम में शामिल हुए हैं। उनकी पंचायत भी चली गई, पैसा भी चला गया। गांव की समस्याएं हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement