मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर राजीव जैन ने रोड स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ

08:27 AM Jul 13, 2025 IST
सोनीपत में रोड स्वीपिंग मशीन की शुरुआत करते राजीव जैन। -हप्र

सोनीपत (हप्र)

Advertisement

मेयर राजीव जैन ने शनिवार को झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रोड स्वीपिंग मशीन की शुरुआत की। यह मशीन केंद्र के प्रदूषण विभाग के तहत काम कर रहे वायु गुणवत्ता प्रबंधन कमीशन द्वारा उपलब्ध करवाई है जिस पर 70 लाख रुपये की लागत आई है। इस मौके पर मेयर ने बताया कि इससे पहले वायु गुणवत्ता प्रबंधन कमीशन ने 16 लाख रुपये की लागत से धूल मिट्टी को उडऩे से रोकने के लिए पानी छिडक़ाव के लिए दो ट्रैक्टर- टैंकर उपलब्ध करवाये हैं। मेयर ने बताया कि पहले भी सडक़ सफाई के लिए दो मशीन चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है इसके लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।

Advertisement
Advertisement