For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेयर ने सेक्टर 4 नगर निगम कार्यालय में मारा छापा, कार्यप्रणाली जांची

07:09 AM Jul 03, 2025 IST
मेयर ने सेक्टर 4 नगर निगम कार्यालय में मारा छापा  कार्यप्रणाली जांची
पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल सेक्टर 4 स्थित नगर निगम कार्यालय में जांच करते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 2 जुलाई (हप्र)
नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने बुधवार को सेक्टर 4 नगर निगम कार्यालय में विभिन्न शाखाओं में छापा मारा और कार्यप्रणाली की जांच की। महापौर के पास लगातार लोगों की शिकायतें आ रही थीं कि सेक्टर 4 में बैठने वाले कर्मचारी समय पर उनका कार्य नहीं करते हैं। जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ भी लोगों की काफी शिकायत थी। महापौर ने जांच की, तो देखा कि लगभग 161 जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र इस कर्मचारी के पास लंबित पड़े थे। कर्मचारी ने महापौर को कहा कि एक प्रमाणपत्र जारी करने में लगभग सवा महीने लग जाता है। महापौर ने कहा कि यह प्रक्रिया केवल 10 दिन से अधिक नहीं चलनी चाहिए। उन्होंने उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी को निर्देश दिए कि वह जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित मामले की खुद देखरेख करें और लोगों को किसी प्रकार की समस्या न आने दें।
सेक्टर 4 में हाउस टैक्स सहित निगम के अन्य जनता से जुड़े कार्य किए जाते हैं। यहां पर लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, लेकिन जिस समय महापौर पहुंचे, तो इस कार्यालय से 25 प्रतिशत कर्मचारी गायब मिले और 9 में से केवल पांच काउंटर ही चल रहे थे। इस कार्यालय के एसी, लाइटें, पंखें, एलईडी इत्यादि भी अच्छी कंडीशन में नहीं मिले।
महापौर ने अपूर्व चौधरी से कहा कि जनता से जुड़ी इस शाखा में सभी व्यवस्थाओं को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करवाया जाए। महापौर ने कहा कि वह जल्दी दोबारा इस कार्यालय का निरीक्षण करेंगे, यदि यह व्यवस्थाएं ठीक नहीं मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महापौर ने सेक्टर 4 में चल रहे बिल्डिंग ब्रांच शाखा का भी निरीक्षण किया। मौके पर बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुशील कुमार की महापौर ने जमकर क्लास लगा दी। दरअसल, पिछले दिनों रेवेन्यू रियलाइजेशन कमेटी की बैठक में शहर के अंतर्गत पड़ने वाले गांव कोट बिल्ला में बने अवैध 45 फार्म हाउस गिराने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन बिल्डिंग इंस्पेक्टर द्वारा एक सप्ताह से अधिक समय निकलने के बाद भी इन फार्म हाउसों के मालिकों को नोटिस तक जारी नहीं किया गया। महापौर ने अपूर्व चौधरी को निर्देश दिए कि यदि बिल्डिंग इंस्पेक्टर द्वारा दो दिन के अंदर संबंधित फार्म हाउस मालिकों को नोटिस नहीं दिया गया, तो उसे सस्पेंड कर दिया जाए और किसी अन्य जूनियर इंजीनियर को कार्य सौंप दिया जाए। इस शाखा में संबंधित कार्य के कर्मचारियों को भी कर चार्जशीट करने के निर्देश दिए गए हैं।
महापौर ने देखा कि नगर निगम सेक्टर 4 जिस सामुदायिक केंद्र में चल रहा है, उसकी हालत काफी खस्ता हो चुकी है और तुरंत प्रभाव से रिपेयर की आवश्यकता है। महापौर ने अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार को निर्देश दिया कि तुरंत प्रभाव से रिपेयर का कार्य शुरू किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement