मेयर ने सेक्टर 21 में लगाए पौधे
पंचकूला, 7 जुलाई (हप्र)
पंचकूला के सेक्टर 21 में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मेयर कुलभूषण गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर और स्काई वर्ल्ड स्कूल में पौधरोपण किया। इस दौरान मेयर कुलभूषण गोयल के साथ वार्ड नंबर 13 पार्षद सुनीता सिंगला भी मौजूद रहे। पौधरोपण करने उपरांत मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पेड़, पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। यह हमें ना सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि तमाम प्रकार के फल, फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियों आदि भी देते हैं। उन्होंने कहा कि घर के आसपास पौधारोपण करने से गर्मी, धूल आदि की समस्या से भी बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण करे और साथ ही उनकी रक्षा भी करें। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महामंत्री सिद्धार्थ राणा, मंडल स्वच्छता अभियान के संयोजक जसबीर गोयत, विनोद जैन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।