मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्यपाल से मिले पंचकूला के मेयर

07:52 AM Jun 12, 2025 IST

पंचकूला, 11 जून (हप्र)
महापौर कुलभूषण गोयल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और उन्हें आल इंडिया मेयर काउंसिल की 115 एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में मुख्य मेहमान के तौर पर सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। राज्यपाल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए स्वयं के मेयर रहते हुए अनुभव भी कुलभूषण गोयल के साथ साझा किए। गोयल ने राज्यपाल को बताया कि अमरावती एनक्लेव पंचकूला में 15 और 16 जून को आल इंडिया मेयर काउंसिल की बैठक होगी। बैठक में देश भर से अलग-अलग शहरों के मेयर भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। इस मेयर कान्फ्रेंस का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा भी उपस्थित रहेंगी।

Advertisement

Advertisement