For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मेयर निखिल मदान ने लिया सड़क निर्माण का जायजा

11:06 AM Mar 13, 2024 IST
मेयर निखिल मदान ने लिया सड़क निर्माण का जायजा
सोनीपत में मंगलवार को राठधना रोड पर चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लेते मेयर निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 12 मार्च (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने नगर निगम द्वारा 3.03 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई चौक से लेकर बंदेपुर के सरकारी स्कूल तक आरएमसी से बनाये जा रहे राठधना रोड के 950 मीटर लंबे हिस्से का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इसका काम एक पखवाड़े में पूरा कर लिया जायेगा।
मेयर मदान ने बताया कि राठधना रोड पर करीब 36 फुट चौड़ी सड़क को डिवाइडर के साथ आरएमसी से बनाया जा रहा है। सड़क बनने के बाद दोनों तरफ के बचे हुए कच्चे रास्ते को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का किया जायेगा। इसके साथ सड़क के बीच में आ रहे बिजली के खंभों को डिवाइडर पर लगाया गया है। सड़क पर दोनों तरफ से गुजर रही पेयजल आपूर्ति और सीवरेज की लाइन वाले क्षेत्र पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगायी जाएंगी ताकि भविष्य में मरम्मत के कार्य को आसानी से किया जा सके। सड़क पर बीच में ढ़ाई फुट चौड़ा डिवाइडर बनाया जायेगा।
उन्होंने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से सड़क निर्माण को लेकर बातचीत की। उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया कि निर्माण के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी।
इस मौके पर कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी, कनिष्ठ अभियंता रामकरण हुड्डा, अनिल कुमार, रामकुमार, गोपाल, जय सिंह, कुलदीप वत्स, विजय वर्मा, राजू, अंकुश, शुभम, कार्तिक, संदीप समेत आसपास के अनेक दुकानदार मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×