For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेयर निखिल मदान ने मां गंगा के चरणों में अर्पित की जोत

08:19 AM Aug 21, 2023 IST
मेयर निखिल मदान ने मां गंगा के चरणों में अर्पित की जोत
सोनीपत की विभिन्न संस्थाओं द्वारा हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी दयानंद सरस्वती से आशीर्वाद लेते मेयर निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 20 अगस्त (हप्र)
सोनीपत की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जोत महोत्सव का पर्व देव भूमि हरिद्वार में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सोनीपत से हजारों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचकर जोत महोत्सव में शामिल हुए।
मुख्यातिथि मेयर मदान ने महावीर दल सोनीपत, नवयुवक सेवा समिति, श्री सेवा समिति महावीर दल, ओल्ड श्री बालाजी सेवा समिति, श्री हनुमान सेवा समिति सोनीपत द्वारा देव भूमि हरिद्वार में आयोजित जोत महोत्सव के कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं, हर वर्ष की तरह महावीर दल सेवा समिति द्वारा मां माया देवी मंदिर (जूना अखाडा ) से हर की पौड़ी तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें भव्य हनुमान स्वरूप, महाराज के साथ शोभायात्रा में हिस्सा लेकर मेयर मदान ने मां गंगा के चरणों में जोत को प्रवाहित किया और जीवनदायिनी, मोक्षदायिनी मां गंगा से सभी क्षेत्रवासियों की सु:ख समृद्धि की कामना की। मेयर मदान ने स्वामी दयानंद सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर सोहन लाल बत्रा, बीआर आहूजा, रमेश बजाज, राजकुमार मदान, रोहित आहूजा भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement