मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मेयर ने किया नये ट्यूबवेल का शिलान्यास

01:36 PM Jun 25, 2023 IST

करनाल (हप्र)

Advertisement

शनिवार को मेयर रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड नंबर 14 में ट्यूबवेल के निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। इस ट्यूबवेल से हजारों लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान वार्ड 14 के लोगों ने पेयजल की समस्या उठाई थी। मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए ट्यूबवेल निर्माण के आदेश जारी किए थे। महज 10 दिन में प्रोजेक्ट बनकर आज निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। हांसी रोड निवासियों को ट्यूबवेल लगने से लाभ मिलेगा। मेयर ने कहा कि ट्यूबवेल लगने से वार्ड 14 में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। पेयजल आपूर्ति में अब कोई बाधा नहीं रहेगी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सीएम मनोहर लाल और मेयर रेणु बाला गुप्ता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता गौरव सैनी, जेई सुशील कुमार, संदेश शर्मा, बनारसी दास अरोड़ा, केहर सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, जयपाल शर्मा, सोहन लाल, शेखू, भूरा सिंह, अंजू शर्मा, कमलेश शर्मा, सोनू, अमित, राजकुमार व प्रवीण आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
ट्यूबवेलशिलान्यास