मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर कुलभूषण गोयल ने ओम शक्ति उत्सव में की पूजा-अर्चना

01:18 PM Aug 08, 2022 IST

पंचकूला, 7 अगस्त (हप्र)

Advertisement

तमिलनाडू के मद्रासी समाज के लोगों ने सावन के रविवार को ओम शक्ति उत्सव में पूजा-अर्चना की। सेक्टर 31 से मद्रासी समुदाय के लोगों ने त्रिशूल मार्च निकाला। इस दौरान पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। समुदाय के लोगों ने महापौर का स्वागत किया। महापौर कुलभूषण गोयल ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया व भक्तों को इस पर्व पर शुभकामनाएं भेंट कीं।

समाज के प्रतिनिधि मुर्गेशन, तंगराज, चंदन ने बताया कि समाज के लोग मन्नत मांगते हैं और क्या मन्नत मांगी, यह नहीं बताते। पूरी होने पर भी नहीं बताते हैं। यह उनका वार्षिक और सबसे पावन पर्व है, इसके लिए वे घर छोड़कर मंदिर में 5 से 15 दिन तक शरण लेते हैं और मां का गुणगान करते हैं। मां हमारे सभी दुखों को हर लेती है।

Advertisement

गांव नाडा साहिब में ओम शक्ति कार्यक्रम में मुर्गेशन, तंगराज, चंदन, सुरेश, रामू, परमानंद, लक्ष्मी रानी, मुकाई पंचबरनम, पनियाम्मा, अर्मुगम उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
उत्सवकुलभूषणपूजा-अर्चनाशक्ति